प्रतिभाओं का किया सम्मान, बच्चों के चेहरे खिले,वल्लभनगर के पूर्व विधायक गजेंद्र सिंह शक्तावत के जन्म दिवस पर 353 बच्चों को किया सम्मानित

Local News
भीण्डर।वल्लभनगर के पूर्व विधायक कीर्ति शेष गजेंद्र सिंह शक्तावत के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में होनहार और प्रतिभावान विद्यार्थियों का सम्मान किया गया।कृषि मंडी परिसर में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र के वल्लभनगर, कुराबड एवं भींडर ब्लॉक के 10वी और 12 वीं बोर्ड में परीक्षा में 80 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले प्रतिभावान विद्यार्थियों का सम्मान किया गया। इस दौरान प्रतिभा सम्मान समारोह में भींडर ब्लॉक के 207, कुराबड़ ब्लाक के 36 ,वल्लभनगर ब्लॉक के 110 प्रतिभाओं का प्रशस्ति पत्र एवं गिफ्ट देकर स्वागत किया गया।एक हजार से भी अधिक की संख्या में उपस्थित लोगों के बीच भींडर कृषि मंडी प्रांगण के कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय चैस खिलाड़ी 7 वर्षीय कियाना परिहार रही। अध्यक्षता वल्लभनगर विधायक प्रीति गजेंद्र सिंह शक्तावत ने की। इस दौरान कई प्रतिभागियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी तो कई प्रतिभाओं ने अपने विचार मंच पर रखे।वल्लभनगर विधायक प्रीति गजेंद्र शक्तावत ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रतिभा सम्मान समारोह प्रतिवर्ष अनवरत जारी रहेगा। विधानसभा क्षेत्र की प्रतिभाओं का प्रतिभा सम्मान कर उनका हौसला बढ़ाने का काम करेंगे।इस दौरान कार्यक्रम में डाइट प्रधानाचार्य चन्द्रशेखर जोशी, विरेन्द्र यादव एडीपीसी उदयपुर, एसीबीईओ रमेश चन्द्र, सीबीईओ दुर्गेश मेनारिया सहित कई पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, अभिभावक उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन दिनेश शर्मा, पंकज वया ने किया।