श्री शनिदेव के दर्शन के लिए लगीं लम्बी कतारें

गजेंद्र सिंह राणावत
उदयपुर।चित्तौड़गढ़ जिले के कपासन। प्रसिद्ध तीर्थ स्थल शनि धाम श्री शनिमहाराज आली में शनिवार को श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ा प्रबंधकारिणी कमेटी के अध्यक्ष छगन लाल गुर्जर ने बताया कि रामदेवरा चारभुजा कांकरोली नाथद्वारा जाने वाले श्रद्धालु शनिवार सुबह से ही श्रद्धालुओं के आने जाने का सिलसिला शुरू हो गया जो देर शाम तक अनवरत रूप से चलता रहा सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने कतारों में लगकर माला प्रसाद तेल चढ़ाकर पूजा अर्चना कर दर्शन लाभ प्राप्त किए इस दौरान मुख्य मंदिर नवग्रह मंदिर तेल कुंड पर भी श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा मंदिर प्रबंधकारिणी कमेटी के सचिव कालू सिंह ने बताया कि कमेटी और से छाया पेयजल आदी की व्यवस्था की गई