मेनार से राणेरा महादेवजी, ढूंढिया तक 27 अगस्त को निकलेगी विशाल कावड़ यात्रा, 8 से 10 हज़ार श्रद्धालु होंगे शामिल

कावड़ यात्रा को लेकर मेनारवासियों द्वारा आसपास के गाँवो में पीले चावल रख दिया जा रहा है निमंत्रण
वल्लभनगर ।मेहतागढ़ मेनार से राणेरा महादेवजी, ढूंढिया तक गौ रक्षार्थ कल्याण के लिए कावड़ यात्रा संघ मेनार व विहिप, बजरंग दल के संयुक्त तत्वावधान में सर्व हिन्दू समाज द्वारा रविवार 27 अगस्त को विशाल कावड़ यात्रा निकाली जाएगी, जिसमें तकरीबन 8 से 10 हज़ार श्रद्धालु शामिल होंगे। जिसको लेकर ग्रामीण, युवा कावड़ यात्रा की तैयारियों में जुट गए है। विहिप जिलामंत्री रमेश चंद्र सांगावत ने बताया कि 27 अगस्त मेनार माँ जगदंबा के दरबार में माताजी, महादेव जी की पूजा अर्चना कर विशाल कावड़ यात्रा निकाली जाएगी, जो मेनार से रवाना होकर वाना, डांगीखेड़ा, कीर की चौकी, ढूंढिया गांव में होते हुए 18 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर कावड़िये राणेरा महादेवजी पहुँचेगे, जहाँ सभी कावड़िये शिवजी का जलाभिषेक करेंगे। इस कावड़ यात्रा में 11 से ज्यादा गाँवो के शिवभक्त कावड़ यात्रा से जुड़ेंगे। कावड़ यात्रा को लेकर गांव में उत्साह का माहौल है, तथा गांव में जगह-जगह भगवा ध्वज, फहरिया एवं गांव सहित आसपास के गाँवो में कावड़ यात्रा के बोर्ड लगाए जा रहे है। वही मेनारवासियों द्वारा गांव-गांव जाकर पीले चावल रख कावड़ यात्रा में शरीक होने का निमंत्रण/न्यौता दिया जा रहा है। शुक्रवार व शनिवार को वाना, बरोड़िया, रोहिड़ा, बाठरड़ा खुर्द, खरसान ग्रामीणों को पीले चावल रख कर कावड़ यात्रा का निमंत्रण दिया गया, जिसे ग्रामीणों द्वारा स्वीकार किया गया। इधर, कावड़ यात्रा की सारी व्यवस्थाओं को लेकर अलग अलग दलों को जिम्मेदारीया सौपीं गयी है। कावड़ यात्रा में कावड़िये धोती, कुर्ता में शामिल होंगे। साथ ही कावड़ यात्रा में महादेव की झांकिया भी सजाई जाएगी, जिसकी तैयारियां जोरो से चल रही है। इस कावड़ यात्रा में महिला, पुरूष दोनो वर्ग शामिल होंगे। अंत में महाप्रसादी का आयोजन होगा।