LOCAL NEWS, POLITICS
वल्लभनगर विधानसभा प्रभारी के सामने कांग्रेस पदाधिकारीयो ने विधायक प्रीति शक्तावत को पुनः वल्लभनगर विधानसभा से उम्मीदवार बनाने की रखी मांग, एक स्वर में लिया जिताने का संकल्प*
भींडर।स्थानीय सर्किट हाउस पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार वल्लभनगर विधानसभा प्रभारी एवं पूर्व राज्य मंत्री असरार अहमद द्वारा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी भींडर के पदाधिकारियों के साथ बैठक की गई। बैठक में वल्लभनगर प्रभारी द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव में दावेदारी हेतु जारी निर्देश और आवेदन का परिपत्र उपस्थित कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पढ़कर सुनाया गया एव संगठन को मजबूत करने को लेकर विस्तार से चर्चा की गईं। इस दौरान बारी-बारी से सभी पदाधिकारियों ने अपनी-अपनी राय रखी जिसमें सभी ने वल्लभनगर विधायक प्रीति गजेंद्र सिंह शक्तावत के नेतृत्व में विश्वास जताते हुए पुनः विधायक प्रीति शक्तावत को वल्लभनगर विधानसभा से प्रत्याशी बनाया जाने की मांग रखते हुए एक स्वर में जिताने का संकल्प लिया।इस दौरान उपस्थित विधायक प्रीति शक्तावत ने कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए कहा कि हमे एकजुट होकर पार्टी को मजबूत करना है और गहलोत सरकार की उपलब्धिया घर घर तक पहुंचानी है। वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र में बहुत सारे विकास के कार्य नए आयाम स्थापित हुए हैं। प्रत्येक कांग्रेस का कार्यकर्ता रीड की हड्डी है। इस दौरान प्रभारी सचिव असरार अहमद खान ने कहा की पार्टी पूरी तरह से चुनावी मोड़ में आ चुकी है अशोक गहलोत की सरकार ने पिछले साढ़े चार वर्षों में जनहित की योजनाएं चलाई है। कर्नाटक और हिमाचल विधानसभा के चुनाव गहलोत सरकार की योजनाएं को लेकर जीते है। गहलोत सरकार के कामों से राजस्थान पुनः रिपीट होने जा रही है भारतीय जनता पार्टी झूठ बोलकर केंद्र में सरकार बनाई है। इस मौके पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष खेमराज मीणा, ब्लॉक संग़ठन महामंत्री प्रकाश सुथार,सालेड़ा सरपंच सूरजमल मेनारिया,भींडर नगर कांग्रेस अध्यक्ष सुंदर लाल लिखमावत, कानोड़ नगर कांग्रेस अध्यक्ष सुनील शर्मा,मंडल अध्यक्ष भंवर सिंह शक्तावत, ब्लाक महासचिव अनिल नागौरी,भवर लाल नागदा, पार्षद गोपाल चौबीसा, सलीम मोहम्मद पार्षद, पार्षद प्रतिनिधि वरदी चंद मीणा, युवा कांग्रेस वल्लभनगर अध्यक्ष गोपाल जाट, नगर कांग्रेस कमेटी प्रवक्ता चेतन प्रकाश धर्मावत आदि मौजूद रहे।