रखरखाव के अभाव में तीसरी आंख हुई बंद जिम्मेदार नहीं ले रहे हैं सुध

भीण्डर। उदयपुर जिले के भींडर नगर की सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए भीण्डर नगरपालिका द्वारा बाजारों व मुख्य सड़कों पर लगाए गए सीसीटीवी कैमरे कई वर्षो से नगरपालिका की ओर से कैमरों की मरम्मत कार्य को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है। इससे भीण्डर नगर की सुरक्षा पर प्रश्नचिह्न लग रहा है। नगर में सीसीटीवी कैमरे लगवाने के लिए भीण्डर नगर पालिका में जनता सेना राजस्थान के पालिका अध्य्क्ष गोवर्धन लाल भोई के कार्यकाल में करीब 15 लाख रुपए खर्च किए थे। इस बजट में भीण्डर नगर के बाजारों व प्रमुख चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाए थे। सीसीटीवी कैमरों का कंट्रोल रूम नगर में स्थित भीण्डर पुलिस थाना व नगरपालिका कार्यालय में बनाया गया था। लेकिन कई वर्ष बीत जाने के बाद भी यह कैमरे रखरखाव के अभाव में बंद पड़े हुए हैं जिम्मेदार जनप्रतिनिधि व अधिकारी इनको सही करवाने के लिए तैयार नहीं है कई बार इनको अवगत करवाने के बाद भी ।बाजार में सीसीटीवी कैमरे लगने के कारण पुलिस को चोरी आदि वारदात को सुलझाने व आरोपियों की पहचान करने में मदद मिलती थी। सीसीटीवी कैमरे खराब होने से पुलिस को भी मदद नहीं मिल पा रही है। चोर जहां सूने मकानों को अपना निशाना बना रहे हैं वहीं बाइक चोरी की घटनाओं को दिनदहाड़े अंजाम दे रहे हैं। सुरक्षा के मद्देनजर शहर के प्रमुख चौराहों और सार्वजनिक स्थानों पर लगाए गए सीसीटीवी कैमरे शोपीस बनकर रह गए हैं।



इन क्षेत्रों में लगे थे कैमरे, वर्तमान में आधे से ज्यादा कैमरे बंद
नगर में अपराध और अपराधियों पर नकेल कसने सहित सुरक्षा की दृष्टि से नगरपालिका ने भींडर शहर के पुलिस थाना, सूरजपोल ,चांदपोल मंडी चौराहा, गिरिवरपोल कालिका माता रोड, रेलवेस्टेशन के पास कैमरे लगाए गए थे ,इसमें से लगभग आधे से ज्यादा कैमरे बंद है

इनका कहना
जनता सेना बोर्ड के कार्यकाल में लगे हुए यह कैमरे लगने के बाद 2 साल भी नहीं चले और उसका जनता को कोई फायदा नहीं हुआ और इन कैमरा की मेंटेनेंस सही ढंग से नहीं किया गया ।
सुरेश कुमार कंठालिया पूर्व मंडल अध्यक्ष वर्तमान भाजपा पार्षद

नगर पालिका द्वारा लगाये गए केमरे नगर की व्यवस्था व आमजन की सुविधा के लिए लगाए गए थे। नगर की जनता के लिए फायदेमंद थे। लेकिन अब नगरपालिका द्वारा कैमरे के सही तरीके से देखभाल नही करने से नगर की जनता को इन कैमरा का लाभ नहीं मिल पा रहा है प्रशासन की गोर लापरवाही दिखाई दे रहीं है पालिका के द्वारा लाखों रुपए लगाकर सुविधा जुटाई नगर हित में जो आज कुछ काम नहीं आ रही है ।इससे जनता को लाभ नहीं मिल पा रहा है बड़ी दुख की बात है ।

विनोद मौर्य भीण्डर मण्डल भाजपा महामंत्री

नगर पालिका तो हर कार्य में उदासीनता दिखा रही है। नगरपालिका द्वारा आज तक कोई भी जनता के हित मे कोई विकास कार्य नही करवाया गया है।पिछले कार्यकाल में नगर में व्यवस्था बनाए रखने के लिए कैमरे लगाए गए थे। कैमरों की सही तरीके से देखभाल नहीं करवाने के कारण आमजन को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है औरअपराधी बैखफ़ा अपराध को अपनी गति दे रहे है। नगर पालिका की आम जनता की कोई शुद नही है।नगर के प्रति विकास की कोई सोच नहीं है ।
चमन सोनी भीण्डर भाजपा मण्डल अध्यक्ष

नगर पालिका अध्यक्ष ने कई बार अधिशासी अधिकारी को टेंडर के लिए लिखित में दिया इस बार के वार्षिक टेंडर में कैमरे के टेंडर को लिया जाएगा

मगनीराम रेगर नगर पालिका उपाध्यक्ष भींडर

अपराधों की रोकथाम के लिए भींडर में कैमरे चलने जरूरी चाहिए प्रशासनिक अधिकारियों को मेने भी कई बार अवगत भी कराया पर लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया
गोपाल चौबीसा
कांग्रेस पार्षद नगर पालिका भींडर