सफाईकर्मियों ने पालिका प्रशासन को सौंपा ज्ञापन

भींडर।अखिल राजस्थान सफाई मजदूर कांग्रेस कर्मचारी परिषद के नेतृत्व में भीण्डर नगरपालिका के सफाईकर्मियों ने पालिका प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर योगिता व वरिष्ठ की सूची के आधार पर जमादार की नियुक्ति दिलाने की मांग की । कर्मचारियों ने स्पष्ट कहा कि मांगों का शीघ्र निस्तारण किया जाए। नगर अध्यक्ष मदनलाल छापरवाल ने बताया कि ज्ञापन में योग्यता वरिष्ठ की सूची के आधार पर जमादार की नियुक्ति दिलाने की प्रशासन से मांग की है वह इसके आधार पर हमें जमादार की स्वीकृति प्रदान करावे। सफाईकर्मियों को नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी रसेल सिह ने समाधान का भरोसा दिया ।