भीण्डर।नगर पलिका में बुधवार को दिनभर पालिका पार्षदो ने नगर पालिका क्षेत्र में नगर पालिका की जमीनों पर हो रहा है अवैध अतिक्रमणों को रोकने की मांग को लेकर अधिशासी अधिकारी एवं नगर पालिका अध्यक्ष से मांग की। इस दौरान पार्षदों के प्रतिनिधि मंडल की अधिशासी अधिकारी के साथ बहस भी हुई तो वहीं पार्षदों ने नगर पालिका में कार्य नहीं रोकने पर दिनभर प्रदर्शन कर रोष व्यक्त करते रहे।
पालिका पार्षद अब्दुल कादिर, गोपाल चौबीसा, पार्षद प्रतिनिधि निर्भय सिंह , पुर्व नेता प्रतिपक्ष पुरण व्यास, राजु सोमानी ने नगर पालिका क्षेत्र में नगर पालिका की सरकारी जमीनों परहो रहे अवैध अतिक्रमण के और निर्माणकार्यों को रोकने की मांग की। दिनभर नगर पालिका में अधिशासी अधिकारी एवं पार्षदों के बीच इस मामले को लेकर कई बार वार्ता हुई। नगर पालिका अध्यक्ष निर्मला भोजावत ने पार्षदों के प्रतिनिधि मंडल को आश्वस्त करते हुए कहा कि नगर पालिका में किसी प्रकार का भ्रष्टाचार एवं कार्य में लापरवाही बरतने वाले कार्मिकों को नहीं बख्शा जाएगा उनके खिलाफ विभागीय अधिकारियों को लिखा जायेगा। वही अधिशासी अधिकारी नगरपालिका भीण्डर रेसल सिंह ने एक आदेश जारी कर जमादार धनराज को निर्देशित किया कि नगरपालिका क्षैत्र में चल रहे बिना निर्माण स्वीकृति एवं सरकारी जमीनों पर अवैध अतिक्रमणों की रिपोर्ट बनाकर तुरंत प्रभाव से कार्यालय में प्रस्तुत करें एवं ऐसे लोगों को पाबंद करे।