भींडर पंचायत समिति की साधारण सभा में पानी बिजली व अतिक्रमण के मुद्दे छाए

भींडर। भींडर पंचायत समिति की साधारण सभा गुरुवार को दोपहर 3:00 बजे पंचायत समिति सभागार में प्रधान हरि सिंह सोनीघरा की अध्यक्षता मे संपन्न हुई। बैठक में मुख्य अतिथि वल्लभनगर विधायक उदयलाल डांगी थे। बैठक में सर्वप्रथम महात्मा गांधी नरेगा अंतर्गत वृक्षारोपण व एम. जे. एस ए द्वितीय चरण एवं चारागाह किए जाने वाले विकास कार्यों के एजेंडे पर चर्चा की उसके बाद बैठक में अधिकारियों ने विभागवार प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की।

डबल इंजन की सरकार में विकास की कोई कमी नही आने दूंगा:साधारण सभा में वल्लभनगर विधायक उदयलाल डांगी ने कहा कि मेरे लायक कोई भी काम हो तो कोई भी जनप्रतिनिधि बता सकता है डबल इंजन की सरकार में विकास के कार्यों में कोई कमी नहीं आएगी वहीं विधायक ने जलदाय विभाग के सहायक अभियंता से पूछा कि जल जीवन मिशन कोई काम अगर अब करें तो पहले पंचायत से एनओसी लेनी होगी तहसीलदार भींडर ने विधायक के समक्ष तहसील भींडर में पटवारीयो की कमी बताई जिस पर विधायक ने आश्वासन दिया कि मेरी कोशिश है कि हर पंचायत में एक-एक पटवारी लगे। ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने विधायक के समक्ष भींडर ब्लॉक में प्रधानाचार्य की कमी विभिन्न विद्यालयों में विभिन्न संकाय के प्राध्यापक को की कमी बताइए जिस पर विधायक ने कहा कि आगामी सत्र में पूरी कोशिश करूंगा कि रिक्त पद एक भी खाली नहीं रहे साथ शुद्ध पेयजल पानी के लिए इसके लिए में प्रपोजल बनाकर राज्य सरकार को भेज दिया है। क्षेत्र में विकास की कमी नहीं आने दूंगा। विधायक डांगी ने समस्त जनप्रतिनिधियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि चाहे जिला प्रमुख मद सांसद मद और विधायक मद
या सरकार से विकास के कार्यों में पैसों की कोई कमी नहीं दूंगा

इन जनप्रतिनिधियों ने यह मुद्दे उठाए जानिए आप भी:
पंचायत समिति सदस्य भरत व्यास ने बासड़ा हनुमान मंदिर से वाना रोड तक पुराना सीमेंट पाइप नाला कई विगत माह से टूटा हुआ है उसको सही करवाने की मांग की व्यास ने बांसड़ा हनुमान मंदिर के आसपास 11000 केवी विद्युत लाइन को हटाने साथ ही भटेवर बांसी स्टेट मेगा हाईवे रोड के अंदर आने वाले बांसड़ा अमरपुरा खालसा ,और खरसाण
तीनों गांव के मुख्य रोड पर सीसी रोड या या डामरीकरण करने की मांग उठाई । प्रधान हरि सिंह सोनीघरा ने बिजली विभाग के कर्मचारी को फटकार लगाते हुए कहा कि बिजली विभाग के कर्मचारी जनप्रतिनिधियों का फोन नहीं उठाते तो आम जनता का क्या फोन उठाते होंगे पंचायत समिति सदस्य कुबेर सिंह चावड़ा ने बांसड़ा पंचायत द्वारा जारी किए फर्जी पट्टो का मुद्दा सदन में उठाया। विधायक डांगी ने पीडब्ल्यूडी विभाग के जेईएन
से पूछा कि कलवल से अरनेड वाला रोड अभी तक पूरा क्यों नहीं हुआ यह पूछा जिस पर
जेईएन ने कहां की ठेकेदार इस रोड को नही बना पा रहा हे पुनः रिटेंडर करके इस रोड को बनाया जाएगा जिस पर विधायक ने कहा कि ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट करो।
नीमडी गांव में स्वीकृत हॉस्पिटल का भवन अभी तक क्यों नहीं बना जिस पर ब्लॉक सीएमएचओ डॉ संकेत जैन ने पूरे मामले की जानकारी सदन में अवगत कराई जिस पर विधायक डांगी ने कहा कि कब्जे वाली जमीन पर अतिक्रमण को हटाओ
कुबेर सिंह चावड़ा ने कहा कि निमड़ी गांव में सबसे अधिक अधिक कब्जे है जिस पर तहसीलदार ने कहा कि हम अतिक्रमण हटा देंगे पर किसी का फोन नहीं आना चाहिए। जिस पर विधायक ने कहा कि जनता के हित में काम हो उसे पर हम नहीं बोलेंगे। पंचायत समिति सदस्य नारायण गुर्जर ने वरणी गांव में भरपूर पानी होने के बावजूद पानी की सप्लाई नहीं हो रही है पानी का मुद्दा उठाया साधारण सभा में पानी बिजली सहित अतिक्रमण के छाए रहे।

बैठक में विकास अधिकारी गुलाब सिंह गुर्जर, तहसीलदार सतीश पाटीदार, सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी व सरपंच व पंचायत समिति सदस्य मौजूद रहे। अंत में धन्यवाद आभार प्रधान हरि सिंह सोनीगरा ने दिया।