
कार्यक्रम में जल ग्रहण विकास एव भू-संरक्षण विभाग के अधिशासी अभियंता सुनील जेन द्वारा जल संरक्षण की शपथ दिलाई गई। इस दौरान कार्यक्रम में सेकड़ो ग्रामवासी व समस्त विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। बग्गड़ में कार्यक्रम के आयोजन के पश्चात रथयात्रा अमरपुरा पहुंची। अमरपुरा में जल ग्रहण विकास यात्रा की शर्ट पहने युवाओं व महिलाओं ने रैली निकाली। इस दौरान ग्रामीणों से जल संग्रहण करने के लिए आह्वान किया। इस दौरान जल संग्रहण विषय पर विद्यालयों में निबंध प्रतियोगिता, चित्रकला, खेल खुद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार वितरण किया गया। इसके साथ ही विभिन्न स्थलों पर पौधारोपण व विभिन्न कार्यों का शिलान्यास भी किया गया।