Panchayatiraj
15 सूत्रीय मांगों को लेकर सरपंचों ने मुख्यमंत्री व पंचायतीराज मंत्री के नाम सोपा ज्ञापन
भींडर। सरपंच संघ के आह्वान पर
बुधवार को सरपंच संघ जिला अध्यक्ष माधव लाल अहीर के नेतृत्व में भींडर पंचायत समिति के सहायक विकास अधिकारी को मुख्यमंत्री व पंचायती राज मंत्री के नाम ज्ञापन 15 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन में बताया कि विगत 2 वर्षों से एसएफसी व एफएफसी की किस्तें समय पर नहीं आ रही है साथ ही आवास व खाद्य सुरक्षा में पात्र लोगों के नाम भी नही जुड़ रहे है सरकार विकास निधि सहित अन्य मांगे पूरी नही करती है तो। राज्य सरकार के खिलाफ अपनी मांगो को पूरा करवाने के लिये आक्रोश व्यक्त किया । 12 जुलाई को जिला मुख्यालय पर जिलाधिकारी महोदय को ज्ञापन दिया जायेगा ।ततपश्चात भी मांगे पूरी नही होती है तो 18 जुलाई को विधानसभा का घेराव किया जायेगा। ज्ञापन देने वालों में भींडर ब्लॉक सरपंच संघ अध्यक्ष भेरू सिंह, सालेड़ा सरपंच सूरजमल मेनारिया, आकोला पूर्व सरपंच दिनेश चौधरी,केदारिया सरपंच रामलाल शर्मा,धारता पूर्व सरपंच भेरू लाल अहीर, सहित विभिन्न ग्राम पंचायत के सरपंच मौजूद रहे