कांग्रेस की सात गारंटी के साथ आठवीं गारंटी प्रीति गजेंद्र सिंह शक्तावत है जो वल्लभनगर विधानसभा परिवार के हर सदस्य के लिए हर समय तैयार :शक्तावत

वल्लभनगर।वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस गारंटी यात्रा रामपोल बस स्टैंड भीण्डर पहुंचने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा आतिशबाजी कर यात्रा का स्वागत किया। इस दौरान यात्रा के साथ पहुँचे उड़ीसा से पूर्व राज्यसभा सांसद डॉ रामचंद्र कुन्थिया, राज्य मंत्री जगदीशराज श्रीमाली, यात्रा संयोजक जाहिदा शबनम का कांग्रेस कार्यकर्ताओं व पदाधिकारीयो द्वारा फूल मालाओ से स्वागत किया गया। इसके बाद सभी ने पूर्व गृहमंत्री स्व गुलाब सिंह शक्तावत की मूर्ति पर माल्यार्पण किया। दौरान पूर्व सांसद डॉ रामचंद्र कुन्थिया ने कहा कि अशोक गहलोत सरकार ने अपने 10 वादे पूरे करने के बाद आपसे 7 वादे और किये है। कांग्रेस के वादे सिर्फ झुमले नही है गारंटी है। और कांग्रेस जो वादा करती है वो पूरा करती है। स्वर्गीय श्री गुलाब सिंह शक्तावत मूर्ति स्थल रामपोल भींडर से प्रारंभ हुई जो की भटेवर होते हुए वल्लभनगर आकरिया चौराहा पहुंची जहां पर जनसभा का आयोजन हुआ जिसको कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव पूर्व राज्यसभा सांसद डॉ रामचंद्र कुन्थिया सहित कई कांग्रेस नेताओं ने संबोधित किया। इस दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव पूर्व राज्यसभा सांसद डॉ रामचंद्र कुन्थिया ने कहा कि कांग्रेस पार्टी जो वादा करती है उसे निभाती है और कांग्रेस सरकार जो सात गारंटी दे रही है उसे सरकार बनने के बाद पूरा किया जाएगा भाजपा नेता मोदी ने कहा था काला धन वापस लाएंगे वह अभी तक नहीं आया । सभी के खाते खुलवाए गए खातों में पैसा आएगा लेकिन वह पैसा अभी तक नहीं आया है । इस प्रकार झूठे वादे करना भाजपा का काम है कांग्रेस विकास के साथ जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से हर वर्ग तक जुड़कर काम करती है। वल्लभनगर विधायक एवं कांग्रेस प्रत्याशी प्रीति गजेंद्र सिंह शक्तावत ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वल्लभनगर विधानसभा में पिता की भूमिका निभाते हुए विकास कार्य करवाए है। मैं कांग्रेस पार्टी की सिपाही हूं और वल्लभनगर विधानसभा का हर एक कार्यकर्ता कांग्रेस पार्टी का सच्चा सिपाही है जो पूरी मजबूती के साथ काम कर रहा है कांग्रेस सरकार बिना किसी जाति रंग के किसी भी धर्म जाति समुदाय को बांटने का काम नहीं करती है 36 कौम को साथ लेकर काम करती है और कांग्रेस सरकार जो वादा करती है उसे पूरा करती है कांग्रेस सरकार की जो सात गारंटी दी गई है वह सातों गारंटी सरकार बनते ही लागू होगी और आठवीं गारंटी आज मैं देती हूं प्रीति गजेंद्र सिंह शक्तावत वल्लभनगर विधानसभा परिवार के हर सदस्य के लिए हर समय हर परिस्थिति में साथ खड़ी है। ओपीएस स्कीम के लिए कानून बनेगा । वल्लभनगर विधायक एवं कांग्रेस प्रत्याशी प्रीति गजेंद्र सिंह शक्तावत ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने शिक्षा चिकित्सा सड़क पानी में कोई जातिवाद नहीं रखते हुए किसी को जाति में नहीं बांटा एवं सभी का समान विकास किया । विपक्षियों ने 15 लाख रुपए आने का जो वादा किया था कई साल बीत गए अभी तक ₹15 किसी के खाते में नहीं आए हैं। इस प्रकार झूठे वादे कर जनता को भ्रमित करने का काम कांग्रेस सरकार नहीं करती है। राजस्थान सरकार ने किसानों के लिए कृषि कनेक्शन पर 2000 यूनिट ,घरों में 100 यूनिट के साथ ही कई जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई कांग्रेस सरकार ने जिस प्रकार वादा किया उसको निभाया ।गरीब का बच्चा भी निशुल्क अंग्रेजी शिक्षा प्राप्त कर सके इसके लिए आने वाले समय में राजस्थान का हर विद्यालय अंग्रेजी माध्यम का विद्यालय बनेगा। कांग्रेस की सरकार विकास और विजन को साथ लेकर चलती है।