भींडर बाईपास सहित विभिन्न मांगे विधायक डांगी के समक्ष रखी

भींडर। वल्लभनगर विधायक उदयलाल डांगी बुधवार भींडर प्रवास पर रहे जहां पर भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष चमन लाल सोनी के नेतृत्व में पदाधिकारी मिले। भींडर में बाईपास रोड़ बनवाने की मांग रखी डांगी ने आश्वासन दिया कि जल्द ये कार्य हो जाएगा वही विधायक से गिरवलपोल क्षेत्र के स्थानीय लोग जल्द रोड बनाने के लिए कहा जिस पर विधायक ने कहा कि जल्द सीसी रोड बना दिया जाएगा वही राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सूरजपोल में कमरों की मांग भी विधायक डांगी के समक्ष रखी जिस पर विधायक ने जल्द कमरे बनवाने की बात कही। इस मोके पर भाजपा पदाधिकारी आमजन मौजूद रहे।