पूर्व नेता प्रतिपक्ष दीपक शर्मा
POLITICS
गोपाल खटीक होगे कानोड़ नगर पालिका नेता प्रतिपक्ष
कानोड। सत्ता परिवर्तन के बाद कानोड नगर पालिका में जहा पालिकाध्यक्ष दूर्गा मीणा को हटाकर गुड्डी बाई को स्वायत्त शासन विभाग ने आदेश जारी कर भाजपा की गुड्डी बाई को पालिकाध्यक्ष मनोनीत किया । ऐसे में कांग्रेस ने वार्ड 3 के पार्षद गोपाल खटीक को नेता प्रतिपक्ष बनाया है । इससे पूर्व नगर पालिका में वार्ड 8 के पार्षद दीपक शर्मा नेता प्रतिपक्ष थे। गोपाल खटीक कांग्रेस सेवादल से सक्रिय सदस्य है । यह जानकारी नगर कांग्रेस अध्यक्ष सुनिल शर्मा ने की।