लोकसभा चुनाव तैयारी को लेकर विधायक आक्या ने ली बैठक

चित्तौड़गढ़ ।आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर चित्तौड़गढ़ विधायक चन्द्रभान सिंह आक्या ने प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ बैठक आयोजित कर रणनीति तैयार की एवं सभी कार्यकर्ताओं से चुनाव की तैयारियों में जुट जाने का आह्वान किया। इस अवसर पर विधायक आक्या ने शीघ्र ही सभी मण्डल स्तर पर बैठके आयोजित करने व बुथ कमेटियों को अद्यतन करने के निर्देश दिये। साथ ही विभिन्न मोर्चाें एवं प्रकोष्ठों की भी विधानसभा स्तर की बैठके आयोजित कर सभी कार्यकर्ताओं को लोकतंत्र के इस महान पर्व में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए कहा। बैठक में भूमि विकास बैंक चेयरमेन बद्री लाल जाट, सीकेएसबी चेयरमेन लक्ष्मण सिंह खोर, पूर्व यूआईटी चेयरमेन सुरेश झंवर, पूर्व नगर परिषद चेयरमेन सुशील शर्मा, पूर्व प्रधान प्रवीण सिंह राठौड़, सुरेश जैन, करनल सिंह राठौड़, तेजपाल रेगर, भरत जागेटिया, मण्डल अध्यक्ष भंवर सिंह खरड़ी बावड़ी, रतनलाल डांगी, पवन आचार्य, दिनेश शर्मा, रोहिताश्व जाट, ओमप्रकाश शर्मा मण्डल महामंत्री अनिल ईनाणी, विश्वनाथ टांक, पूरण सिह राणा, बालकिशन भोई, गोपाल गवारिया, रामेश्वर धाकड़, नरेश जाट, प्रकाश भट्ट, लालचन्द गुर्जर, शिवराज सिंह बैजनाथिया सहित भोलाराम प्रजापत, अशोक रायका, रवि विराणी, उपस्थित थे।