चित्तौड़गढ़ विधायक व प्रदेश अध्य्क्ष जोशी एक बार फिर से हुए साथ जयपुर में देर रात्रि तक चली मीटिंग

चित्तौड़गढ़। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी और विधायक चंद्रभान सिंह आक्या के रिश्ते एक बार फिर चर्चा में है। जयपुर के सीएम हाउस में शनिवार देर रात तक मीटिंग चलती रही। दोनों ने अपनी अदावत खत्म कर चुनाव चंद्रभान सिंह अब पूरा समर्थन बीजेपी को देने के लिए राजी हो गए है। इतना ही नहीं, बीजेपी से निष्कासित कार्यकर्ताओं को भी वापस पार्टी में लेने की बात हुई। बताया जा रहा है निंबाहेड़ा विधायक और पार्टी के वरिष्ठ नेता श्रीचंद कृपलानी ने दोनों के बीच मध्यस्थता करवाई है। राजधानी जयपुर में सीएम भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में देर रात तक एक मीटिंग चली। मीटिंग में एक बड़ी राजनीतिक अदावत का अंत हुआ। मीटिंग में मुख्यमंत्री खुद, निंबाहेड़ा विधायक श्रीचंद्र कृपलानी, प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी और चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभान सिंह आक्या मौजूद रहे। आलाकमान के निर्देशों पर विधायक कृपलानी सांसद और विधायक के बीच मध्यस्थता के लिए जिला स्तर पर भी कोशिश कर रहे थे। CM निवास पर हुई बैठक में चंद्रभान आक्या ने अपना पूरा समर्थन बीजेपी को देने का फैसला किया। एक बार फिर सीपी जोशी और चंद्रभान सिंह के एक होने पर कांग्रेस की परेशानियां बढ़ती हुई नजर आ रही है। विधानसभा चुनाव में टिकट काटे जाने पर आक्या ने बगावत कर दी और। विधायक चंद्रभान सिंह आक्या ने निर्दलीय चुनाव लड़ा और जीत भी हासिल की। वहीं, बीजेपी प्रत्याशी नरपत सिंह राजवी की जमानत भी जब्त हो गई थी।