POLITICS
चारगदिया में भाजपा भींडर ग्रामीण मंडल की बैठक हुई सम्पन्न
भींडर।लोकसभा चुनाव तैयारी को लेकर रविवार को भारतीय जनता पार्टी भींडर ग्रामीण मंडल की बैठक मंडल अध्यक्ष पुष्कर जोशी की अध्यक्षता में चारगदिया में आयोजित हुई। चित्तौड़गढ़ लोकसभा भाजपा प्रत्याशी सीपी जोशी के चित्तौड़गढ़ में नामांकन रैली हेतु शक्ति केंद्र स्तर पर तैयारी की रूपरेखा बनाई गई तथा वोटर मेपिंग कार्य सहित विभिन्न संगठनात्मक गतिविधियों पर चर्चा हुई। इस अवसर पर युवा मोर्चा टीम का स्वागत किया गया। बैठक में ओबीसी मोर्चा के जिला कोषाध्यक्ष उदयलाल माली, मंडल महामंत्री गौतम लाल मीणा, ललितसिंह शक्तावत, मंत्री दिनेश जोशी, रामेश्वर भट्ट, गोतम डांगी,युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष भवानी मेनारिया, महामंत्री पुरण सेन, उपाध्यक्ष निर्भयसिंह राणावत,कैलाश खारीवाल, भरत जनवा, लोकेश भट्ट,शक्ति केंद्र संयोजक जयप्रकाश चौबीसा, भोपाल सिंह राणावत, भरत जनवा, सीआर हरलाल खटीक,किशनसिंह शक्तावत,बाबरमल माल, किशनलाल जाट, हेमन्त पुष्करणा, ललित चोबीसा, दिनेश मेघवाल, पन्नालाल मीणा, उदयलाल मीना, गोविन्द डांगी, सीताराम साहू, भरतसिंह पडियार,मुकेश प्रजापत, लोगरसिंह मीणा, लालसिंह, हरिराम ओड, चोखाराम मीणा, कैलाश चौबीसा, उदयलाल जाट, ओमप्रकाश व्यास, दुर्गेश सेन, शंकर प्रजापत, लक्ष्मीलाल मीणा, रमेश जाट, विष्णु डांगी, गोकुल मीणा, हीरालाल डांगी , अनिल पानेरी, मोहन डांगी सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।