POLITICS
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी उड़ीसा में लोकसभा चुनाव की कमान संभालेंगे
चित्तौड़गढ़। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष, सांसद एवं चित्तौड़गढ़ लोकसभा प्रत्याशी सीपी जोशी लोकसभा चुनाव के अगले चरणों में प्रचार के लिए राष्ट्रीय नेतृत्व के मार्गदर्शन में उड़ीसा में चुनाव की कमान संभालेंगे। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी मनोज पारीक ने बताया कि सी पी जोशी उड़ीसा में चुनाव प्रचार एवं प्रबंधन के लिए रविवार को उड़ीसा के लिए रवाना हुए। आगामी दिनों में चार चरणों में उड़ीसा में चुनाव होने हैं वहां लोकसभा एवं विधानसभा के चुनाव एक साथ हो रहे हैं।