बजट में मिली सौगातो के बाद विधायक आक्या का भदेसर में किया भव्य स्वागत

चित्तौडगढ़।।चित्तौडगढ़ विधायक चंद्रभान सिंह आक्या के प्रयासो से प्रदेश के बजट में चित्तौडगढ़ विधानसभा क्षेत्र को अनेक सोगाते मिली है। इसी क्रम में भदेसर क्षेत्र की अनेक प्रमुख मांगो को बजट में शामील करने पर शनिवार को विधायक आक्या का स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया गया। भदेसर पूर्व मण्डल अध्यक्ष पवन आचार्य ने बताया कि शनिवार को विधायक आक्या के भदेसर बस स्टेण्ड पहुंचने पर कार्यकर्ताओ व ग्रामवासीयो द्वारा उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत करते हुए उन्हे फुल मालाओ से लाद दिया। विधायक आक्या को बस स्टेण्ड से बेण्ड बाजो व ढोल नगाड़ो की धुन के साथ रावला चैक तक लाया गया। इस दौरान जगह जगह पर लोगो द्वारा माला पहनाकर विधायक का स्वागत किया। समारोह स्थल पर बढ़ी संख्या में उपस्थित जन समुदाय को सम्बोधित करते हुए विधायक आक्या ने कहां कि क्षेत्र का विकास उनकी पहली प्राथमिकता रहती है। प्रदेश सरकार के बजट में भदेसर क्षेत्र की अनेक प्रमुख मांगो जिसमें भदेसर बाईपास रोड निर्माण, ग्राम डेलवास में बेड़च नदी पर पुलिया निर्माण, भदेसर मुख्यालय पर काॅलेज खोलना सहित अनेक मांगे पूर्ण की गई है। भदेसर क्षेत्र के अन्य कार्यो को भी उनके द्वारा जिले के प्रभारी मंत्री व प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पे्रमचंद बैरवा व संबंधित विभाग के मंत्रीयो के समक्ष रखी गई है तथा जल्दी ही इन समस्त कार्यो की स्वीकृती जारी हो जाएगी। विधायक आक्या ने कहां कि भदेसर क्षेत्र की 6 पंचायतों के ग्रामीणों को चंबल से पानी शीघ्र मिलने लगेगा, इसके लिये पाईप लाईन बिछाने का कार्य त्वरीत गति से चल रहा है। शेष 19 ग्राम पंचायतों के ग्रामीणों को जाखम व माही बांध से पानी का लाभ शीघ्र मिलने लगेगा। इस दौरान पेंशनर्स समाज के अध्यक्ष रामसिंह चौहान ने पेंशनर्स समाज के लिये दो कमरे निर्माण में सहयोग करने पर उनका आभार व्यक्त किया। स्वागत सभा के दौरान मंच पर पूर्व प्रधान प्रतिनिधी सुरेश जैन, पूर्व मण्डल अध्यक्ष पवन आचार्य, पूर्व जिला महामंत्री तेजपाल रेगर, भदेसर सरपंच रतन कुंवर, भालुण्डी सरपंच नारायण सिंह, महिला मोर्चा मण्डल अध्यक्ष नेहा सोनी, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधी अर्जुन रायका, कन्नौज जीएसएस अध्यक्ष उमेश पालीवाल, पेंशनर समाज के रामसिंह चैहान आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर हरकलाल बसेर, शेलेन्द्र जैन, शंकर जाट, देवीलाल माली, प्रकाश भट्ट, अशोक रायका, हीरालाल रायका, करेड़िया सरपंच कालुलाल गाडरी, अजयपाल सिंह, गोपाल सिंह, महावीर खटोड़, मिठुसिंह, कैलाश कीर, कन्हैयालाल तुसावडा, दिनेश गर्ग, बाबुलाल माली, लक्ष्मण सिंह, पप्पु सिंह सहित बढ़ी संख्या में कार्यकर्ता व ग्रामीणजन उपस्थित थे।