POLITICS
जनजातीय विकास सहित भारत के अर्थतंत्र के लिए ऐतिहासिक हैकेंद्रीय बजट 2024-25 : सांसद डॉ.मन्नालाल रावत
उदयपुर, 23 जुलाई। केंद्रीय वित्त मंत्री डॉ निर्मला सीतारमण की ओर से मंगलवार को लोकसभा में पेश बजट पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उदयपुर सांसद डॉ. मन्नालाल रावत ने कहा कि आदिवासियों की ऐतिहासिक उपेक्षा व अभाव से बाहर लाने एवं युवा, गरीब, महिलाओं व अन्नदाता किसान के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने वाला बजट है। यह बजट विकसित भारत 2047 के लिए अखिल भारतीय ग्रोथ इंजिन का काम करेगा। इसकी 9 प्राथमिकताएं सम्पूर्ण सामाजिक जीवन को कवर करती है। पीएम-जनजातीय उन्नत ग्राम अभियान में 63 हजार ग्रामों का रूपांतरण होगा जिससे 5 करोड़ जनजाति लोगों को लाभ होगा। पूर्वोदय योजना, कौशल विकास, व्यवसाय में सुगमता, जलवायु अनुकूल खेती, एनपीएस में अधिक प्रगतिशील बनाने, आयकर में एसडी 75 हजार करने, पीएमजीएसवाई, पीएम आवास, कई कर राहत भी सभी को राहत देते है