POLITICS
भटेवर में कल होगा सभांग स्तरीय स्वराज संकल्प संवाद कार्यक्रम
वल्लभनगर। राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के तत्वावधान में गुरुवार को उदयपुर ज़िले के भटेवर में एक निजी होटल पर उदयपुर संभाग स्तरीय स्वराज संकल्प संवाद कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा कार्यक्रम प्रातः 11 बजे शुरू होगा इस मत्वपूर्ण कार्यक्रम में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सी बी यादव सहित प्रदेश के कई वरिष्ठ पदाधिकारी भाग लेंगे उदयपुर सभांग के सभी जिलों के कांग्रेस से जुड़े जनप्रतिनिधि, कांग्रेस के नगर निकायो और पंचायतो के सक्रिय कार्यकर्ता भी इस संवाद में शामिल होंगे ।।कार्यक्रम के दौरान हाल ही में माउंट आबू में आयोजित तीन दिवसीय चिंतन शिविर में तैयार किए गये स्वराज संकल्प पत्र के माध्यम से स्वराज पदयात्रा , जनसुनवाई कार्यक्रम ,सवैधानिक अधिकारों की रक्षा के लिये सवैधानिक केंद्रों का संचालन ,और आने वाले पंचायती राज चुनावों को लेकर कांग्रेस मजबूत रणनीति बना कर सभी जगह कांग्रेस के जिला परिषद, पंचायत समितियों व निकाय में बहुमत पाने की कार्य योजना तैयार करेगी ।। कार्यक्रम में वल्लभनगर की पुर्व विधायक प्रीति गजेन्द्र सिंह शक्तावत सहित जिलों केजिलाध्यक्ष ,ब्लोक अध्यक्ष मंडल अध्यक्ष व वरिष्ठ पदाधिकारी, जिला प्रमुख , प्रधान , जिला परिषद सदस्य , पंचायत समितिसदस्य ,पार्षद ,सरपंच व वार्डपंच व कांग्रेस विचारधारा के सक्रिय कार्यकर्ता शामिल होंगे ।। राजीव गाँधी पंचायती राज संघठन उदयपुर देहात के जिलाध्यक्ष माधव लाल अहीर ने जानकारी देकर बताया व साथ ही सभी कार्यकर्ताओं को इस आयोजन में शामिल होवे ताकि पंचायत राज चुनाव में कांग्रेस श्रेष्ठ प्रदर्शन करके जन सेवा में आगे बढ़े कार्यक्रम के बाद भटेवर अमलेश्वर महादेव प्रागण में कल्प व्रक्ष लगाया जायेगा