
बैठक प्रारंभ होने से पूर्व वर्तमान मंडल अध्यक्ष के नेतृत्व में प्रभारी जी के साथ सभी कार्यकर्ताओं का दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया गया । स्वागत के पश्चात प्रभारी सेठिया ने अपने उद्बोधन में कहा कि उम्र, सक्रिय सदस्यता, मिनिमम सदस्य बनाने सहित और अन्य मापदंडों के आधार पर ही बनेगा पैनल । पैनल को जिला निर्वाचन अधिकारी और कौर कमेटी करेगी तय ।
नितिन सेठिया ने कहा कि यह चुनाव नहीं है पर्व है, संगठन में पार्टी किसी एक को मंडल अध्यक्ष बनाएगी शेष सभी से निवेदन करता हूं कि आप सभी को नए बनने वाले मंडल अध्यक्ष को परस्पर सहयोग, समन्वय, आपसी सामंजस्य और सौहार्दपूर्ण भाव से हिल मिलकर संगठन को मजबूत बनाकर नई ऊंचाइयों पर ले जाना है ।
संगठन में पद नहीं दायित्व दिया जाता है । कार्यक्रम में मंडल निर्वाचन अधिकारी सेठिया ने सभी कार्यकर्ताओं की राय और सुझावों को सुनकर फीडबैक लिया ।
लगभग एक से डेढ़ घंटे चली मीटिंग में 20 आवेदन मंडल अध्यक्ष हेतु आए ।
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ और पूर्व मंडल अध्यक्ष लक्ष्मीलाल मेनारिया, नारायणसिंह शक्तावत, उमाशंकर मेनारिया, नंदलाल मेनारिया, दिनेश मेनारिया, चंपालाल मेनारिया, भरतकुमार व्यास पं.स.सदस्य, भोपालसिंह, रमेश कोठारी, विपिन गोस्वामी, विमल मेनारिया, निर्भयसिंह, जयप्रकाश उपाध्याय, ललित चौबीसा, एडवोकेट कैलाश खारीवाल, लालचंद मीना, अनिल पानेरी, हरलाल खटीक, रमेश मेनारिया, प्रकाश माली, शंकरसिंह रावत, मुकेश खटीक, मांगीलाल मेघवाल सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
advertisement




