भींडर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा रविवार को भैरव रा उ मा वि से निश्चित समय संपद के साथ घोष की मधुर धुन बजाते हुए पथ संचलन निकाला गया। संचलन नगर के भैरव राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय से शुरू हुआ जो रामपोल बस स्टैंड,हॉस्पिटल रोड,बाहर का महालक्ष्मी चौक अंबेडकर मार्ग, सुरजपोल ,भिंडेश्वर महादेव रोड, साटड़ियां बाजार,शाहजी को बावड़ी,नृसिंह मंदिर,रावलीपोल,मोचीवाड़ा,
बाहर का शहर,होते हुए पुनः
भैरव उ मा.विद्यालय पहुचा।
पथ संचलन के दौरान स्वयंसेवकों ने पूर्ण गणवेश के साथ घोष के अभिवादन पर कदम से कदम मिलाते हुए चल रहे थे। नगर वासियों ने भी अपने घरों के बाहर रंगोलिया बनाई इससे पूर्व हुए बौद्धिक कार्यक्रम के मुख्य वक्ता प्रचारक आंनद प्रताप सिंह थे उद्बोधन में कहां की राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की 99 वर्ष की साधना पूर्ण हो चुकी है एवं यह अब शताब्दी वर्ष में प्रवेश करते हुए स्व राष्ट्र को परम वैभव पर पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हो चुका है। उन्होंने इस मौके पर कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जैसी गंगा का प्रवाह का अवगाहन भगीरथ स्वरूप केशव बलिराम हेडगेवार ने किया था और उनके संकल्पों व संदेशों को आत्मसात करते हुए हर एक स्वयंसेवक पूरी निष्ठा से प्रयास कर रहा है। उन्होंने कहा कि देश का संकट है कि हमारा समाज शक्तिशाली तो है परंतु संगठित नहीं, एक घंटे की शाखा इसका सबसे प्रमुख उपाय है। उन्होंने कहा कि संघ के शताब्दी वर्ष के संदर्भ में हमारा दायित्व और अधिक बढ़ जाता है। इस अवसर पर उन्होंने संघ के पंच प्रण को पूर्ण करने के लिए सभी को समर्पित भाव से कार्य करने और अधिकाधिक कार्य विस्तार हेतु आहवान किया।।पावन सानिध्य सिंहाड़ धाम के संत ईश्वरदास महाराज का था।अध्यक्षता समाजसेवी गोकुल खटीक ने की। संचलन के दौरान भींडर थानाधिकारी पुनाराम गुर्जर मय जाप्ता तैनात रहा।