भींडर के आदर्श ज्योति विद्यालय में समर कैंप 16 से होगा आयोजन, रजिस्ट्रेशन शुरू

भींडर। नगर के शाहजी की गली में संचालित आदर्श ज्योति विद्यालय में 16 मई से समर कैंप का आयोजन होगा । इसमें भींडर के समस्त 5 वर्ष से लेकर 17 साल तक के छात्र छात्राओं को ड्राइंग डांसिंग मेहंदी इंग्लिश स्पोकन म्यूजिक क्लास से लगेगी और इनके विशेष ट्रेनर द्वारा सिखाया जाएगा जो पूरे 1 माह तक चलेगा । समर कैंप में भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन भी शुरू हो चुके हैं