मेवाड़ी खबर@भींडर।
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय धारता सोमवार को ब्लॉक स्तरीय प्राथमिक विद्यालय रिंग सिंगल एवंम डबल और खो -खो छात्र- छात्रा वर्ग की खेल खुद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ
हुआ। छात्र-छात्रों ने बड़े ही उत्साह के साथ खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लिया और खेल को खेल की भावना से खेला। उद्घाटन सत्र में खो-खो टीम छात्र-छात्राओं की टीम ने भाग लिया। जिसमें खो-खो टीम में छात्र वर्ग और छात्रा वर्ग में आकोला संकुल की टीम विजेता रही और अमरपुरा खालसा संकुल की टीम उप विजेता रही।
सिंगल रिंग खेल प्रतियोगिता में
छात्र वर्ग में धारता संकुल की टीम विजेता अमरपुरा उप संकुल विजेता रही। सिंगल रिंग डबल छात्र वर्ग में धारता संकुल विजेता आकोला संकुल में उप विजेता। टीम रही।
वही छात्रा वर्ग सिंगल और डबल में रिंग खेल प्रतियोगिता में दोनों में विजेता आकोला संकुल टीम और उप विजेता धारता संकुल टीम रही।
वही कार्यक्रम में मुख्य अतिथि चारगदिया विद्यालय के प्रधानाचार्य पवन चौबीसा थे। अध्यक्षता धारता स्कूल के प्रधानाचार्य कैलाश पाटीदार थे। विशिष्ट अतिथि राजस्थान शारीरिक शिक्षक संघ के प्रदेश संरक्षक हीरालाल सुथार राजस्थान शारीरिक शिक्षक संघ के जिलाअध्यक्ष विजय लाल मेनारिया, राजस्थान शिक्षक संघ वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष ओमप्रकाश. चौबीसा , प्रबोधक संघ के वाक्य पीठ अध्यक्ष प्रवीण आमेटा, जनरल रेफरी शारीरिक शिक्षक बंशीलाल पुष्करणा थे। वही खेलकूद प्रतियोगिता के समापन समारोह में अध्यक्षता कैलाश पाटीदार ने की मुख्य अतिथि सेवानिवृत शिक्षक कृष्णवल्लभ चौबीसा थे। उक्त जानकारी राउमावि धारता शारीरिक शिक्षक चंदा मेनारिया ने दी