स्वामी विवेकानंद परिषद व श्री नाथ क्रेशिंग प्लान्ट द्वारा जरुरतमन्द विद्यार्थियों को स्वेटर व जूते-मोजे वितरित

मेवाड़ी खबर@भीण्डर। नगर के रा प्रा वि खजुरिया का खेड़ा विद्यालय में स्वामी विवेकानंद परिषद व श्री नाथ क्रेशिंग प्लान्ट द्वारा जरुरतमन्द विद्याथियों को सर्दी से राहत हेतु स्वेटर व जूते – मोजे वितरित किये गए इस अवसर पर विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए परिषद के संरक्षक प्रकाश वया ने बताया कि दृढ़ संकल्प व कठिन परिश्रम सफलता की सिढी है अतः इस विषय को सदैव स्मरण रखते हुए अपना अध्ययन मनोयोग से करेंगे तो निश्चित ही सफलता आपके चरण चूमेगी स्वेटर वितरण के पश्चात आयोजित कार्यक्रम में विद्यालय के अध्यापक पुखराज प्रजापत व संदीप कुमार ने दानदाताओं का स्वागत अभिनन्दन किया तथा परिषद के द्वारा किये जाने विविध सेवा कार्यों की मुक्त कंठ से प्रशंसा की इस अवसर पर परिषद के अध्यक्ष मांगी लाल साहु भगवती प्रसाद आमेटा, सचिव गोपी कृष्ण आमेटा, शरद अग्रवाल, मदन चौबीसा आदि उपस्थित रहे

advertisement