वल्लभनगर डेस्क टीम
जयदीप चौबीसा।आज विश्व नर्सेज डे है और भींडर के अतुल आमेटा हमेशा सरकारी हॉस्पिटलों में मरीजों की निस्वार्थ भाव से सेवा करते हैं । जी हा हम बात कर रहे हैं उदयपुर जिले के वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र के भींडर नगर श्री गुलाब सिंह राजकीय सामान्य चिकित्सालय में कार्यरत अतुल आमेटा है जो आमजन व गरीब मरीजों की मदद करने के लिए हमेशा 24 घंटे अस्पताल में तैयार रहते हैं यहां तक की कोई रात्रि में भी इनको फोन कर दे तो उसे मरीज की सेवा में हाजिर रहते हैं। भींडर निवासी अतुल कुमार उपाध्याय (अतुल हर्ष आमेटा) जन्म 11 दिसंबर 1985 जन्मस्थान कंजार्डा मध्यप्रदेश ननिहाल में हुआ योगेश्वर उपाध्याय माता किरण देवी आमेटा भींडर राणा प्रताप विद्यालय में माध्यमिक शिक्षा प्राप्त की उसके बाद उच्च माध्यमिक शिक्षा भैरव उच्च माध्यमिक विद्यालय से सत्र 2002 में उत्तीर्ण करने के साथ ही साथ स्काउट में राष्ट्रपति स्काउट बने एवम 2002 में इंद्रा नर्सिंग कॉलेज उदयपुर से जनरल नर्सिंग मिडवाइफरी 2005 में उत्तीर्ण करने के बाद से ही थोड़े समय नर्सिंग सेवा का कार्य भींडर हॉस्पिटल से ही सीखने का कार्य शुरू किया एवम उसके बाद नारायण सेवा संस्थान में अपनी सेवाएं दी उसके बाद पेसिफिक डेंटल कॉलेज एवम हॉस्पिटल उदयपुर में 2010 तक कार्य किया उसके बाद नेशनल रूरल हेल्थ मिशन में चयन होने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कानोड़ पर पदस्थापित हो कर 2013 तक कानोड़ में अपनी सेवाएं दी उसके बाद स्थानांतरण श्री गुलाब सिंह शक्तावत जनरल हॉस्पिटल भींडर में हुआ जहा आपने अपने गृह नगर में सेवा कार्य शुरू किया उसके बाद चयन 2016 में राजस्थान सरकार की और से निकली स्थाई भर्ती में हुआ और स्थान श्री गुलाब सिंह शक्तावत जनरल हॉस्पिटल भींडर ही मिला तब से लेकर आज दिन तक इस हॉस्पिटल के सेवा कार्यों से जुड़े हुए हैं।
कोरोना कल के दौरान कोरोना योद्धाओं के रूप में दी सेवाएं:
वर्ष 2020 में जब कोरोना जेसी महामारी से पूरा विश्व परेशान था तब अतुल आमेटा अपनी जान की परवाह करने के बिना भींडर ब्लॉक की रैपिड रिस्पॉन्स टीम में काम किया एवम बाहर से आने वाले लोगो की स्क्रीनिंग का काम कर रहे थे उनको टीम के साथ घर घर जा कर स्वास्थ्य शिक्षा दी स्क्रीनिंग की थी जब कोरोना पॉजिटिव लोगो को ESIC hospital में भर्ती किया जा रहा था तो 20 दिनों तक अपनी सेवाएं ESIC hospital उदयपुर में दे कर आए जिसके बाद भींडर के कई संगठनों ने स्वागत अभिनंदन किया।
भींडर के विभिन्न सेवा संगठनों के साथ से जुड़े हुए हैं:आमेटा भींडर के विभिन्न सेवा संगठनों सामाजिक संगठनों के साथ जुड़ कर विभिन्न सेवाएं दी ही और भींडर के प्रबुद्ध नागरिक जनों,सामाजिक संगठनों एवम परिषदों से तालमेल बैठा कर हॉस्पिटल में विभिन्न विकास और सुविधाओ के कार्य करने की कोशिश करते रहते है और स्वयं भी भारत विकास परिषद् शाखा भींडर से जुडे हुए हैं।
सेवा और दुसरो की हर संभव सहायता करने के संस्कार: अतुल आमेटा हमेशा सेवा और दूसरों की हर संभव मदद करने का प्रयास करते हैं ये जो भाव इनके हृदय में हे जिसकी शिक्षा इन्होंने अपने माता पिता दादा दादी एवम नर्सिंग में इनके आदर्श पंकज कुमार चौबीसा के द्वारा सीखी है।
रक्तदान व पर्यावरण के लिए भी लोगों को करते हैं प्रेरित: आमेटा हमेशा रक्त दान करने के लिए भी हमेशा ये लोगो को प्रेरित करते हैं एवम स्वयं भी 10 बार रक्तदान कर चुके है और पर्यावरण सुरक्षा के लिए वृक्षारोपण करना एवम करवाना “डॉटर्स are precious “के माध्यम से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश देना एवम युवाओं को बढ़ते हुए नशाखरी से मुक्त करने हेतु नशा छुड़वाने का भी संकल्प समय समय पर दिलवाते है