इस विद्यायल में भामाशाह ने कराया कक्षा कक्ष का निर्माण तो छात्रों के बैठने के लिए वरदान हुआ साबित

भींडर,मेवाड़ी खबर।भींडर उपखंड मुख्यालय के केदारिया के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय को सरकार द्वारा उच्च प्राथमिक से माध्यमिक एवं माध्यमिक से उच्च माध्यमिक में क्रमोन्नत किया गया लेकिन कक्षा कक्षों की स्वीकृति नहीं होने से कक्षा कक्षों का निर्माण नहीं हो पाया जिस कारण छात्रों के बैठने की काफी दिक्कत हो रही थी स्थानीय अध्यापकगणो द्वारा गांव में संपर्क कर ग्राम वासियों को समस्या से अवगत कराने पर भामाशाह बसंती बाई पत्नि स्वर्गीय भेरुलाल शर्मा पूर्व सरपंच केदारिया द्वारा पूर्व सरपंच केदारिया भेरूलाल शर्मा की स्मृति में पाँच लाख रुपए की लागत से एक कक्षा कक्ष दो दरवाजा सहित मय बरामदा का निर्माण करवा विद्यालय को सुपुर्द किया गया जो वर्तमान में छात्रों के बैठने के लिए वरदान साबित हुआ है