मेवाड़ी खबर खरसाण।वल्लभनगर ब्लॉक के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मावली डांगियान (खरसाण) की इमारत जो की काफी समय से जर्जर व जीर्ण शीर्ण अवस्था में थी और पूरे विद्यालय में छत से पानी टपकता था यहां तक की बरसात के समय बच्चों को बिठाने की जगह तक नहीं बचती थी ,लेकिन आज यह विद्यालय स्थानीय शिक्षकों के सहयोग- पहल व ग्रामीणों के सहयोग से यह विद्यालय निजी( प्राइवेट ) विद्यालय के समकक्ष प्रतीत हो रहा है । सर्वप्रथम विद्यालय के समस्त शिक्षकों द्वारा 66000 रु एकत्रित कर ग्रामीणों के सहयोग से मूल आवश्यक जर्जर छत रिपेयरिंग, दीवार रिपेयरिंग के साथ रंग रोगन मानचित्र , कलर्ड कोटेशन सहित दीवारों , खंभों सहित बाउंड्री वॉल पर आकर्षक पेंटिंग की गई जो हरियाली से आच्छादित यह विद्यालय प्राचीन गुरुकुल जैसा लगता है । इस विद्यालय की स्थापना सन 1959 की है और भवन निर्माण सन 1962 का है । वर्तमान प्रधानाध्यापक अनीता ने बताया कि विद्यालय के शिक्षकों द्वारा काफी समय से छात्रों के सर्वांगीण विकास विद्यालय विकास को देखते हुए सहयोग स्वरूप विद्यालय में प्रिंटर , स्मार्ट टीवी , 1 एचपी पानी की मोटर , इलेक्ट्रॉनिक वेट मशीन , अलमारी व बैटरी इन्वर्टर भेंट किए गए साथ ही भामाशाहों के सहयोग से समस्त छात्र-छात्राओं को स्कूल जूते व स्वेटर भी समय-समय पर वितरित किए गए । तकनीकी ज्ञान व ऑनलाइन शिक्षा के लिए स्मार्ट टेलीविजन लगवा कर स्मार्ट क्लास की शुरुआत की गई । आगामी सत्र में पर्याप्त स्टाफ साथियों के सहयोग से अधिकतम नामांकन प्राप्ति का लक्ष्य संधारित किया गया है , इसके लिए शिक्षक साथियों को जो भी प्रयास करने होंगे वह प्रयास किए जाएंगे । वही विद्यालय के शारीरिक शिक्षक जसवंत कुमार मेनारिया के अथक परिश्रम से यहां की प्रतिभाएं खो – खो , वॉलीबॉल , एथलेटिक्स आदि खेलों में ब्लॉक , जिला व राज्य स्तर पर प्रतिनिधित्व करते हुए विद्यालय के साथ साथ गांव का भी नाम रोशन किया है ।
इनका कहना
पुरानी इमारत बनने के बाद बने नए कक्ष बिल्कुल ही जर्जर अवस्था में थे जो कि काम के लायक नहीं थे , नए कक्षा कक्ष , हाल की मरम्मत , खेल-मैदान बाउंड्री वॉल, खेल – मैदान निर्माण हेतु उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है बस अब सहयोग की दरकरार है-
अनीता, प्रधानाध्यापक राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मावली डांगियान खरसाण ।
मावली डांगियान विद्यालय के नौ कमरों की छत से पानी बहुत गिरता था , यहां तक की प्रधानाध्यापक कक्ष में भी एक इंच जगह ऐसी नहीं बचती थी जहां की सुखा हो , ऐसे में समस्त स्टाफ द्वारा विशेष रूप से शारीरिक शिक्षक जसवंत कुमार मेनारिया ने सभी को प्रेरित कर स्टाफ साथियों से 66000 रु की राशि एकत्रित करवा कर गांव में भामाशाहों को प्रेरित कर 2 लाख रुपए की राशि एकत्रित करके एक अनुकरणीय उदाहरण पेश किया है । 8 कमरों की छत मरम्मत में चाइना मोज़ेक करवाया , एक बड़े कमरे की छत अत्यधिक जीर्ण शीर्ण होने से इसका प्रस्ताव बनाकर उच्च अधिकारियों को भेजा गया है । इस हेतु सीबीईओ व एडीपीसी कार्यालय ,विधायक व अन्य जनप्रतिनिधियों को कई बार अवगत करा चुके हैं , बजट राशि जारी होने पर मरम्मत का कार्य पूरा किया जा सकेगा