भींडर में महात्मा गांधी नरेगा योजना अंतर्गत नियोजित संविदा कार्मिकों ने मानदेय भुगतान को लेकर सौंपा ज्ञापन

मेवाड़ी खबर@भींडर। भींडर पंचायत समिति के महात्मा गांधी नरेगा योजना अंतर्गत संविदा पर नियोजित कार्मिको ने अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वय एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद उदयपुर के नाम का ज्ञापन विकास अधिकारी भींडर को सौंपा जिसमें बताया की कनिष्ठ तकनीकी सहायक लेखा सहायक डाटा एंट्री सहायक रोजगार सहायक कार्यालय सहायक का विगत अक्टूबर 2024 से फरवरी 2025 तक 5 माह से मानदेय नहीं मिल रहा है जिससे संविदा कार्मिकों की स्थिति दयनीय हो गई है । साथ ही कार्मिको ने बताया की जिस दिन मानदेय एफटीओ आता हे उस दिन एफटीओ पर साइन नहीं लगते है। कार्मिकों ने 5 माह से बाकी वेतन दिलाने की मांग की है। दौरान नरेगा योजना अंतर्गत नियोजित कार्मिक मौजूद रहे

advertisement