SPORTS, LOCAL NEWS
विद्या निकेतन विद्यालय की जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता बालिका वर्ग संपन्न हुई
कानोड़।विद्या भारती संस्थान उदयपुर द्वारा संचालित विद्या निकेतन विद्यालय की जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता बालिका वर्ग संपन्न हुई जिसमें 18 टीमों की 200 ने भाग लिया जिसमें बाल वर्ग कबड्डी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान गोगुंदा संकुल व द्वितीय स्थान खेरवाड़ा संकुल किशोर वर्ग कबड्डी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान गोगुंदा द्वितीय स्थान उदयपुर संकुल प्रतियोगिता में बाल वर्ग में प्रथम स्थान किशोर वर्ग में खो खो भीण्डर द्वितीय स्थान फतहनगर ने प्राप्त किया। समापन समारोह मेंअध्यक्षता कमलेश पुरोहित ने की मुख्य अतिथि हिम्मत सिंह झाला प्रभारी भारतीय जनता पार्टी थे । इस अवसर पर अनूप श्रीमाली अध्यक्ष भाजपा कानोड़ दीपक पद्मावत नेता प्रतिपक्ष नगर पालिका कानोड़ पवन व्यास कैलाश चौबीसा टीम प्रभारी शारीरिक शिक्षक जगदीश तेली , दिनेश पांडे लोकेश पुरोहित ओंकार लाल वालिया, शकंर जाट गुलाब रावत महेंद्र कुमार जोशी संचालन राजेंद्र व्यास विद्यालय प्रधानाचार्य ने आभार व्यक्त किया