जिला स्तरीय पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में युवाओ ने जीता गोल्ड मैडल

भींड़र। नगर के युवाओ ने जिला स्तरीय पॉवर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में भाग लिया और द रॉयल फिटनेस क्लब के कोच महिपाल सिंह शक्तावत ने बताया की उदयपुर में जिला स्तरीय पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता आलोक स्कूल में आयोजित की गयी जिसमे भींडर के युवा जूनियर वर्ग में शेर सिंह राठौड़ ने बेंच फ्रेन्स में 70 किलो डेड लिफ्ट में 130 बारबल स्कॉट में 80 किलो कुल 280 वेट उठाया प्रथम स्थान प्राप्त किया वहीं सीनियर में अबरार खान ने बेंच फ्रेन्स में 80 किलो डेड लिफ्ट में 160 बारबल स्कॉट में 90 किलो कुल 330 वेट उठा कर प्रथम स्थान प्राप्त किया । दोनों को गोल्ड मैडल एवं सर्टिफिकेट दिया गया। कोच महिपाल सिंह शक्तावत ने बताया कि आगे की प्रतियोगिता में भी इसी तरह तैयारी करवाई जा रही है