SPORTS
चार छात्रों का राष्ट्रीय स्तर पर चयन
भीण्डर। ऑल इंडिया विवि सॉफ्टबॉल छात्र वर्ग प्रतियोगिता के लिए सुखाड़िया विवि की टीम में भीण्डर के द्रोणाचार्य पीजी कॉलेज की चार छात्रों का चयन हुआ। ये खिलाड़ी 13 से 18 मई तक बेंगलोर विवि के तत्वावधान में आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में भाग लेंगे। द्रोणाचार्य पीजी कॉलेज कॉडिनेटर चक्रवीरसिंह शक्तावत ने बताया कि सुखाड़िया विवि की घोषित की गई टीम में कॉलेज के छात्र विपीन भोई, माधवराजसिंह राठौड़, कमलेन्द्र सिंह, हर्षवर्द्धनसिंह राठौड़ का चयन हुआ। कोच देवेन्द्र सिंह राठौड़ के सानिध्य में उदयपुर से बेंगलोर के लिए टीम रवाना होगी।