SPORTS
राहुल रैगर का वुडबॉल नेशनल के लिए चयन
भींडर |वुड बॉल नेशनल के लिए भींडर निवासी राहुल रैगर का चयन हुआ है। कोच रघुनाथ जाट ने बताया कि राहुल रैगर 8 मई से 11 मई तक जेएनसीटी प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी भोपाल, मध्यप्रदेश में होने वाली प्रतियोगिता में माधव यूनिवर्सिटी का प्रतिनिधित्व करते हुए भाग लेंगे। राहुल रैगर वत्स एकेडमी भींडर का छात्र है। ये जानकारी एकेडमी के कैलाश चंद्र सुथार ने दी। कोच ने इस खेल की प्रतिभागियों को अच्छी जानकारी दी है।