SPORTS
परशुराम यूथ प्रीमियर लीग द्वारा तीन दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता के पोस्टर का हुआ विमोचन
उदयपुर।परशुराम यूथ प्रीमियर लीग कमेटी उदयपुर द्वारा आयोजित 21 जून से 23 जून तक होने वाले तीन दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट, रेलवे ग्राउंड ठोकर चौराहा परशुराम यूथ प्रीमियर लीग 2024( सर्व ब्राह्मण समाज उदयपुर) के पोस्टर का विमोचन बोहरा गणेश जी मन्दिर प्रांगण मे राष्ट्रीय अपैक्स मेंबर दिव्या जोशी,पूर्वी देहात जिलाध्यक्ष सुनील पालीवाल, उपाध्यक्ष जय पाठक, प्रियांश पालीवाल, महामंत्री राहुल जोशी, अनुराग शर्मा एवं गिरिश मेनारिया की उपस्थिति में किया।