उदयपुर में परशुराम यूथ प्रीमियर लीग का 21 जून से होगा आगाज

उदयपुर ।विप्र फाऊंडेशन युवा प्रकोष्ठ पूर्वी देहात के संयुक्त तत्वाधान में तीन दिवसीय टेनिस बॉल टूर्नामेंट का 21 जून से आगाज होगा, प्रेस वार्ता के दौरान विप्र फाउंडेशन के युवा प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष सुनील पालीवाल ने बताया कि 21, 22 एवं 23 जून को सर्व ब्राह्मण समाज की दृष्टि में टूर्नामेंट मैं भाग लेगी, प्रातः 7:00 से लगाकर शाम 7:00 बजे तक लगभग 6 मैच प्रतिदिन खेले जाएंगे टूर्नामेंट के सभी मैच ठोकर चौराहा स्थित रेलवे ग्राउंड में खेले जाएंगे, टूर्नामेंट सर्व ब्राह्मण के खिलाड़ियों को आपस में जोड़ने का प्रयास के मकसद से किया जा रहा है, वही 21 जून को योग दिवस मनाते हुए टूर्नामेंट का पहला मैच का उद्घाटन किया जाएगा, आयोजित कार्यक्रम में उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर विप्र फाउंडेशन से धर्म नारायण जोशी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राधेश्याम सुखवाल, राष्ट्रीय महामंत्री के के शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र पालीवाल, आदि राष्ट्रीय एवं प्रदेश पदाधिकारी अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे, वही तीन दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट के कार्यक्रम की अध्यक्षता भी फाऊंडेशन युवा प्रकोष्ठ पूर्वी देहात जिला अध्यक्ष सुनील पालीवाल करेंगे, टूर्नामेंट में भाग लेने वाली 20 टीमों के प्रत्येक खिलाड़ियों को मोमेंटो एवं सर्टिफिकेट देकर पुरस्कार दिया जाएगा, वही कार्यक्रम के समापन समारोह में पद्मश्री श्यामसुंदर पालीवाल, राज्य मंत्री श्री जगदीशराज जी श्रीमाली,राष्ट्रीय सचिव प्रमोद पालीवाल मिराज ग्रुप एवं युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष विकास शर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे कार्यक्रम का समापन 23 जून को शाम 4:00 बजे प्रारंभ किया जाएगा। प्रेस वार्ता के दौरान विप्र फाउंडेशन पूर्वी देहात युवा प्रकोष्ठ जिला उदयपुर के संरक्षक अर्जुन पालीवाल, अनुराग शर्मा, कुंतल जोशी,अपेक्स मेंबर दिव्या जोशी, पूर्वी देहात युवा प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष सुनील पालीवाल, जिला उपाध्यक्ष परीक्षित श्रीमाली, जय पाठक, प्रियांश पालीवाल, जिला महामंत्री राहुल जोशी, सूरज जोशी आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे ।