SPORTS
मुकेश नाथ और माया कंवर सोलंकी ने स्ट्रॉन्ग मेन और स्ट्रॉन्ग वोमेन ऑफ चित्तौड़गढ़इन बेंचप्रैस का खिताब जीता
चित्तौड़गढ़। पांचवी मैन एंड फोर्थ स्ट्रांग वीमेन ऑफ़ चित्तौड़गढ़ इन बेंच प्रेस कंपटीशन का समापन आज जीएच कंपलेक्स चामटी खेड़ा रोड पर संपन्न हो गया। इसमें महिला एव पुरुष सब, जूनियर, जूनियर सीनियर एव मास्टर्स कैटिगरी के चित्तौड़गढ़ के खिलाड़ियों ने भाग लिया । जिला पावरलिफ्टिंग संघ के सचिव रवि बैरागी ने बताया कि जीतने वाले खिलाड़ी 8 और 9 सितंबर को अलवर में होने वाली राज्य स्तरीय बेंचप्रेस चैंपियनशिप में चित्तौड़गढ़ का प्रतिनिधित्व करेंगे ।मुकेश नाथ और माया कंवर सोलंकी ने प्रतियोगिता के अंतिम दिन स्ट्रॉन्ग मेन & स्ट्रॉन्ग वोमेन ऑफ चित्तौड़गढ़ इन बेंचप्रैस का खिताब जीता। आयु वर्ग सब जूनियर में चंचल कीर ने स्ट्रॉन्ग वोमेन का खिताब जीता जबकि जूनियर में माया कंवर, सीनियर मैं सुरभि वैष्णव, सब.जूनियर पुरुष में अरुण सिंह शक्तावत, जूनियर में उत्सव सरकार, सीनियर में मुकेश नाथ, मास्टर में अजय राज जैशवाल
53 वेट वर्ग में गोल्ड मेडल उत्सव सरकार, सिल्वर लखन राजपूत,59 वेट वर्ग में ऋषभ मराठा ने गोल्ड जीता, विशाल कीर ने सिल्वर मेडल जीता। 66 वेट वर्ग में सब जूनियर सतीश शाह ने गोल्ड जीता । जूनियर में अनिकेत बेनीवाल गोल्ड हासिल किया। सीनियर में रंजित रॉय ने गोल्ड पर कब्जा जमाया। 74 वेट वर्ग में सब जूनियर अरुण सिंह शक्तावत गोल्ड और जूनियर लोकेश गुर्जर ने गोल्ड जीता। सीनियर में उस्मान बैग मिर्जा ने गोल्ड , राहुल माहेश्वरी ने सिल्वर , 83 वेट वर्ग मैं जूनियर हिमांशु पालीवाल ने गोल्ड सीनियर में यश मराठा गोल्ड ,अजहर अली ने सिल्वर जीता जबकि मास्टर में अजय राज जैसवाल ने गोल्ड पर कब्जा किया। 93 वेट वर्ग सब.जूनियर में प्रतीक चावला, जूनियर में संदीप पवार ने गोल्ड जीता, पवन मेनारिया ने सिल्वर जीता,105 वेट वर्ग सब.जूनियर में दक्ष विजय सिंह ने गोल्ड जीता। जूनियर वीरेंद्र सिंह गवारिया गोल्ड जीता।सीनियर मैं मुकेश नाथ , महिला वेट वर्ग 43 सब.जूनियर खुशी कीर ने गोल्ड जीता। 47 वेट वर्ग में चंचल ने गोल्ड जीता, 52 वेट वर्ग सीनियर में ऋतु पगारिया ने गोल्ड जीत लिया। 57 वेट वर्ग जूनियर में सोनाली और 63 वेट वर्ग जूनियर में माया कंवर सोलंकी ने गोल्ड जीता। 84+ वेट वर्ग सब.जूनियर में दिव्या कुमावत ने गोल्ड मेडल जीता जबकि 84+ वेट वर्ग सीनियर मैं सुरभि वैष्णव ने गोल्ड मेडल जीता।
ओपनिंग सेरेमनी में विश्वनाथ टाक, सुरेश कीर, दिलीप कुमार टेलर, कुंदन घारू बतौर अतिथि मौजूद थे। प्राइज सेरेमनी मैं जिला पावरलिफ्टिंग संघ के अध्यक्ष रवि विरानी, सचिव रवि बैरागी, कोषाध्यक्ष दिलीप कुमार टेलर, हर्षित चौधरी उपस्थित थे।