भैरव स्कूल भींडर के छात्रों ने बढ़ाया मान, खेलो में लगातार बना रहे है कीर्तिमान

मेवाड़ी खबर@भींडर भींडर। हाल ही में संपन्न 2 महीना से जारी 68वीं जिला स्तरीय विद्यालयीय खेलकूद प्रतियोगिता 2024 25 मैं भैरव राउमावि ,भिंडर के खिलाड़ियों ने अपने स्वर्णिम प्रदर्शन से कस्बे और विद्यालय के नाम के झंडे संपूर्ण जिले भर में लहराये। विद्यालय के दो छात्र राज्य स्तर के लिए चयनित किए गए । विद्यालय का विभिन्न खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है

क्रिकेट-
विद्यालय की क्रिकेट की छात्र टीम भिंडर ब्लॉक पर विजेता होने के पश्चात जिला स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में सेमीफाइनल तक पहुंची । जिसमें से विद्यालय के छात्र गौरव यादव का राज्य स्तर पर खेलने के लिए चयन किया गया।

एथलेटिक्स-
गांधी ग्राउंड में संपन्न एथलेटिक्स प्रतियोगिता में 17 वर्षीय छात्रों में हार्दिक दिनेश व्यास ने 1.52 मी का हाई जंप लगाकर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया व राज्य स्तर पर चयनित हुए।
साथ ही विद्यालय की 4 x 400 मीटर रिले टीम ने जिले भर में तृतीय स्थान प्राप्त किया जिसमें लविश अहीर, युवराज सिंह, भावेश चौबीस व महिपाल सिंह धावक शामिल थे।
इशांत जोशी ने 17 वर्षीय छात्रों में जिले भर में 7वां स्थान प्राप्त किया।

वॉलीबॉल-
इनके अलावा विद्यालय की वॉलीबॉल टीम क्वार्टर फाइनल तक पहुंचने में सफल हुई।

विद्यालय ने कबड्डी तथा सॉफ्टबॉल आदि खेलों में भी अपनी टीमे भेजी व सभी ने उत्तम प्रदर्शन किया।
छात्रों को खेल का उत्कृष्ट वातावरण, विशिष्ट प्रशिक्षण, विस्तृत खेल मैदान व सभी खेलो के संसाधन उपलब्ध होने करने के कारण भैरव स्कूल खिलाड़ी छात्रों के लिए आकर्षण का केंद्र बनता जा रहा है जो बढ़ चढ़कर यहां एडमिशन लेने आते हैं विद्यालय से प्रतिवर्ष अनेक छात्र विभिन्न खेलों में राज्य स्तर पर खेलने जाते हैं तथा आगामी सत्र में इन परिणामों को और अच्छा बनाने के लिए विद्यालय की ओर से विशेष प्रयास किए जाएंगे।

Oplus_131072