रूण्डेड़ा की श्वेता मेनारिया ने राष्ट्रीय जूडो कराटे में कांस्य पदक जीता

मेवाड़ी खबर@वल्लभनगर ग्राम पंचायत रूण्डेड़ा निवासी श्वेता मेनारिया, पुत्री धनश्याम मेनारिया ने 68वीं राष्ट्रीय जूडो कराटे प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए नैशनल लेवल पर कांस्य पदक हासिल किया है। उनकी इस उपलब्धि ने न केवल उनके परिवार बल्कि पूरे गांव का नाम रोशन किया है। गांव में श्वेता की इस सफलता को लेकर खुशी की लहर है। स्थानीय निवासियों ने मिठाइयां बांटकर और श्वेता का सम्मान करके इस पल को विशेष बना दिया। श्वेता की जीत ग्रामीण युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बन गई है। श्वेता ने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवार, कोच और कठिन परिश्रम को दिया। उन्होंने कहा, “यह पदक मेरे गांव और परिवार के नाम है। आगे भी मैं देश और अपने क्षेत्र का नाम रोशन करने के लिए मेहनत करती रहूंगी।” श्वेता की इस उपलब्धि पर पंचायत प्रतिनिधियों और क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने भी शुभकामनाएं दीं। धनश्याम मेनारिया ने गर्व व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी बेटी ने अपने सपने को साकार किया है और वह इसके लिए हरसंभव समर्थन करते रहेंगे। रूण्डेड़ा गांव में श्वेता की सफलता को एक नई शुरुआत के रूप में देखा जा रहा है, जहां अधिक बच्चे खेलों में रुचि लेकर अपने भविष्य को बेहतर बना सकते हैं।

advertisement