
पहली बार आयोजित इस रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता में 150 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे, जिन्हें 8 टीमों में बांटा गया है। मधुश्याम स्टेडियम में होने वाले इस पांच दिवसीय टूर्नामेंट में सभी मैच 8-8 ओवर के होंगे, और आईपीएल के नियम लागू रहेंगे। विजेता टीम को ट्रॉफी के साथ आकर्षक पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।
ऑक्शन में लॉटरी सिस्टम से हुआ खिलाड़ियों का चयन
प्रतियोगिता के लिए खिलाड़ियों का चयन एक अनूठे ऑक्शन के माध्यम से किया गया, जिसमें सभी 8 टीमें और उनके ऑनर शामिल हुए। ऑक्शन में खिलाड़ियों को बल्लेबाज, ऑलराउंडर और गेंदबाज श्रेणियों में बांटा गया। सबसे पहले लॉटरी सिस्टम के जरिए प्रत्येक टीम के लिए कप्तान चुने गए। इसके बाद, बाकी खिलाड़ियों का चयन भी लॉटरी सिस्टम के आधार पर हुआ। स्थानीय युवा छात्रों से लेकर नौकरीपेशा खिलाड़ियों तक, सभी ने ऑक्शन में उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। प्रत्येक टीम में संतुलित मिश्रण देखने को मिला। प्रतियोगिता में 8 टीमें दो राउंड के लीग मैचों में एक-दूसरे से भिड़ेंगी। पॉइंट टेबल में शीर्ष चार टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी। प्रत्येक मैच रात में मधुश्याम स्टेडियम के मैदान पर खेला जाएगा, जहां पिच तैयार करने और साफ-सफाई का कार्य तेजी से चल रहा है। खेल प्रेमियों में इस आयोजन को लेकर जबरदस्त उत्साह है, और कई भामाशाहों ने प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए आर्थिक सहयोग की घोषणा की है।
प्रतियोगिता में ये टीम होगी शामिल
1. नाइस आर्ट्स
2. कृष्णा मोटर्स & मार्बल:-
3. अम्बे फिलिंग स्टेशन
4. श्री विश्वकर्मा कंस्ट्रक्शन
5. पॉवर क्लब मेनार
6. होटल रुद्राक्ष
7. हिना टूर & ट्रैवल्स
8. भगवती होटल