भींडर।राजस्थान स्टेट पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता आलोक स्कूल उदयपुर में आयोजित की गई जिसमें भींडर निवासी अविनाश सोनी 74 किलो सीनियर वेट कैटेगरी में कुल 100 किलो ब्रेंचप्रेस में उठाकर सिल्वर मेडल हासिल किया।इस मौके पर प्रणाम पत्र देकर सम्मानित किया गया। हाई लेवल फिटनेस के ओनर चेतन सोनी के सानिध्य में बॉडीबिल्डिंग की तैयारी चल रह है।।