राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा,कड़े सुरक्षा बंदोबस्त और चाकचौबंद व्यवस्थाओं के बीच रीट परीक्षा आयोजित पहली पारी में 95.08 प्रतिशत व दूसरी पारी में 96.03 प्रतिशत रही उपस्थिति
मेवाड़ी खबर@उदयपुर।
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर की ओर से आयोजित राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा- 2025 गुरूवार से कड़े सुरक्षा इंतजाम और चाकचौबंद व्यवस्थाओं के बीच प्रारंभ हुई। उदयपुर जिले में पहले दिन 55 परीक्षा केंद्रों पर दो पारियों में 95 प्रतिशत से अधिक उपस्थिति रही। जिला कलक्टर नमित मेहता के नेतृत्व में अधिकारियों की टीम परीक्षा को शांतिपूर्ण एवं पारदर्षी ढंग से संपन्न कराने के लिए मुस्तैद रही।
परीक्षा समन्वयक एवं एडीएम प्रषासन दीपेंद्रसिंह राठौड़ ने बताया कि अध्यापक पात्रता परीक्षा गुरूवार सुबह निर्धारित समय पर प्रारंभ हुई। सुबह 10 से 12.30 बजे तक प्रथम पारी में लेवल प्रथम के अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। इसमें 95.08 प्रतिशत उपस्थिति रही। वहीं अपराह्न 3 से 5.30 बजे तक द्वितीय लेवल के अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा हुई। इसमें 96.03 प्रतिशत उपस्थिति दर्ज की गई। राठौड़ ने बताया कि माध्यमिक षिक्षा बोर्ड के निर्देशानुसार परीक्षा से 1 घंटे पूर्व तक अभ्यर्थियों को केंद्र में प्रवेश दिया गया। इस दौरान उनकी सघन जांच की गई।
परीक्षा के दौरान पारदर्षिता और शुचिता बनाए रखने के लिए विजिलेंस टीमों ने प्रत्येक केंद्र का दो-दो बार निरीक्षण किया। वहीं वरिष्ठ अधिकारियों ने भी अपने-अपने अधीन परीक्षा केंद्रों की व्यवस्थाओं का सघन पर्यवेक्षक किया।
जिला कलक्टर ने लिया जायजा
जिला कलक्टर नमित मेहता ने गुरूवार सुबह गुरू गोविन्द राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पहुंच कर परीक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने वहां मौजूद परीक्षा समन्वयक एडीएम दीपेंद्रसिंह राठौड़ तथा अतिरिक्त देवस्थान आयुक्त अशोक कुमार सहित अन्य अधिकारियों से परीक्षा व्यवस्थाओं की जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।