स्वावलंबी भारत अभियान के साथ जुड़कर युवा अपने लक्ष्य की प्राप्ति करें- आक्या

चित्तौड़गढ़।स्वालंबी भारत अभियान के साथ जोड़कर युवा अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकता है। युवा ही भारत को विश्व की आर्थिक शक्ति बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है यह बात रविवार को चित्तौड़ विधायक चंद्रभान सिंह आक्या ने कहीं। स्वदेशी जागरण मंच चित्तौड़ प्रांत के विचार वर्ग में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए चंद्रभान ने कहा हमें आपदा में अवसर को तलाशना चाहिए भारत विश्व की सर्वाधिक आबादी वाला देश बन गया है। यह आबादी आपदा न होकर एक अवसर है। इस आबादी में 37 करोड़ युवा आबादी है यही युवा भारत को विश्व की अर्थव्यवस्था में सर्वोच्च स्थान प्रदान कर सकता है।विद्या निकेतन स्कूल में आयोजित उद्घाटन सत्र में बोलते हुए उन्होंने कहा युवा स्वदेशी स्वावलंबन अभियान से प्रेरणा लेकर जॉब शिकर नहीं बने बल्कि जॉब प्रोवाइडर बने जिससे भारत की सबसे बड़ी समस्या बेरोजगारी को खत्म किया जा सकता है। स्वदेशी जागरण मंच चित्तौड़ प्रांत के संयोजक पुरुषोत्तम शर्मा ने बताया कि स्वदेशी जागरण मंच एवं स्वालंबी भारत अभियान चित्तौड़ प्रांत का दो दिवसीय विचार वर्ग एवं कार्यशाला विद्या निकेतन स्कूल चित्तौड़ प्रांत में आयोजित की जा रही है जिसमें चित्तौड़ प्रांत के 12 राजकीय जिलों के सैकड़ो कार्यकर्ता भाग ले रहे हैं विचार वर्ग एवं कार्यशाला में स्वावलंबी भारत अभियान सहित स्वदेशी जागरण मंच द्वारा चलाए जा रहे हैं।अभियानों पर गहन चिंतन एवं मनन किया जाएगा दो दिवसीय विचार गोष्ठी का उद्घाटन रविवार को विद्या निकेतन उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित किया गया उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि चित्तौड़ विधायक चंद्रभान सिंह आक्या थे मंच की अध्यक्षता अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख डॉ धर्मेंद्र दुबे ने की इससे पूर्व अतिथियों का ऊपरना के साथ स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए स्वदेशी जागरण मंच के विभाग संयोजक डॉ प्रहलाद शर्मा ने कहा कि दो दिवसीय प्रांत स्तर के विचार वर्ग में कोटा, बांसवाड़ा, उदयपुर तथा अजमेर विभाग के प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं जिसमें स्वदेशी वस्तुओं को बढ़ावा देने तथा विदेशी वस्तुओं को बहिष्कार के साथ-साथ ऑनलाइन खरीदारी से भारतीय अर्थव्यवस्था नुकसान हो रहा है। रविवार को पांच सत्र रखे गए हैं सोमवार को 6 सत्रों के साथ विचार वर्ग का समापन होगा।

यह है स्वदेशी स्वालंबन अभियान*
स्वदेशी जागरण मंच सहित संघ के आठ संगठनों ने मिलकर युवाओं को स्वावलंबी बनाने के उद्देश्य से यह अभियान देश भर में चलाया है जिसके तहत प्रतीक जिला केंद्र पर स्वालंबन केदो की स्थापना की गई है। स्वालंबन केंद्र से जुड़कर युवा रोजगार के अवसर तलाश में स्वावलंबी बनने में उपयोग कर सकता है। राजस्थान क्षेत्रीय संयोजक डॉक्टर सतीश आचार्य ने बताया कि इस हेतु माय एसबीए नाम से मोबाइल एप्लीकेशन बनाकर युवाओं तक पहुंचा जा रहा है इसमें निशुल्क रजिस्ट्रेशन करा कर युवा स्वदेशी जागरण अभियान के स्वालंबन केंद्र से जुड़कर अपने जीवन में तय किए गए लक्ष्य तक पहुंच सकते हैं।