Uncategorized
नीलकंठ महादेव मंदिर में श्रावण मासी हवन पूर्णाहुति धार्मिक अनुष्ठानों का हुआ समापन
वल्लभनगर। भगवान भोलेनाथ के पवित्र श्रावण मास के तहत राणेरा की पाल ढूंढिया स्थित नीलकंठ महादेव मंदिर में महादेव के मंदिर में जारी धार्मिक अनुष्ठान मंदिर में श्रावण मास के अंतर्गत विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान का दौर एक माह से जारी जिसमे रुद्राभिषेक,पार्थेश्वर महामृत्युंजय कालसर्प शांति बिलपत्र अर्पण आदि अनुष्ठान पंडितों द्वारा किए जा रहे हैं। मंगलवार को पंडित बद्री प्रसाद आमेटा, नारायण चौबीसा सहित पंडितों के सानिध्य में श्रावण मासी हवन पूर्णाहुति कार्यक्रम का समापन हुआ। जिसमे मुख्य यजमान ने हवन में आहुतियां दी।