भींडर में दिगम्बर जैन दशा नरसिंहपुरा और नागदा जैन समाज की निकली रथ यात्रा

भींडर ।दिगम्बर जैन दशा नरसिंहपुरा और जैन नागदा समाज भींडर द्वारा महापर्व राज पर्युषण पर्व समाप्ति पर श्री जी की भव्य रथयात्रा निकाली गई। आदिनाथ दिगम्बर जैन बड़े मन्दिर रावली पोल से प्रांरभ हुई भगवान महावीर की तस्वीर लगाकर चल रहे थे बैंड बाजे एवम ढोल नगाड़े के साथ रथ यात्रा में घोड़ों पर भक्त ध्वज लेकर चल रहे थे श्री जी भव्य चांदी की गन्द कोटी पर बिराजमान होकर ट्रैक्टर मे चल रहे थे एक अन्य चांदी का रथ जिसमें अदिनाथ भगवान बिराजमान थे जिन्हे भक्त पैदल पैदल चल रहे थे सैंकड़ो भक्त श्रावक श्राविंकाऐं नृत्य गान डांडिया खेलते हुए बड़े हर्षोल्लास से चल रहे थे रथ यात्रा रावलीपोल से सदर बाजार,चावड़ा चौक,मोचीवाड़ा, हिन्ता दरवाजा,बाहर के शहर रामपोल बस स्टैण्ड से तालाब पर रथ यात्रा विश्राम स्थल पहुंची वंहा श्री जी की फूल माला से आरती भव्य पूजन हुई सांयकाल यन्हा भव्य फूल माल आरती की गई। वही नागदा जैन समाज की ओर से भी रथ यात्रा निकाली शांति नाथ मंदिर से निकली। रथ यात्रा में समाज जन सज धज कर रथयात्रा में सम्मिलित हुए।
Oplus_131072