भींडर में भारत विकास परिषद व पेसिफिक मेडिकल कॉलेज की और से निःशुल्क चिकित्सा शिविर कल

भींडर। पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एवम हॉस्पिटल भीलों का बेदला,उदयपुर व भारत विकास परिषद् शाखा भींडर के संयुक्त तत्वावधान में निशुल्क परामर्श, जांच एवम चिकित्सा शिविर गुरुवार को रेलवे स्टेशन रोड बोहरा हॉस्पिटल भींडर में प्रातः10 से 12 बजे तक आयोजित होगा चिकित्सा प्रभारी अतुल आमेटा ने जानकारी दी की शिविर में ह्रदय रोग विशेषज्ञ , किड़नी रोग विशेषज्ञसुपर स्पेशलिस्ट,नेत्र रोग,हड्डी रोग,जनरल मेडिसिन,चर्म रोग,शिशु रोग, नाक, कान, गला रोग, स्त्री एवम प्रसुति रोग,वक्ष व क्षय रोग,जनरल सर्जरी रोग,मनोचिकित्सा रोग आदि विभाग अपनी सेवाए देंगे।