वल्लभनगर,मेवाड़ी खबर। वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गावो में पिछले दो दिनों लगातार झमाझम बारिश का दौर जारी है। कभी रिमझिम तो कभी तेज बारिश का दौर देखा गया। भींडर नगर में भी पूरे दिन बारिश हुई सुबह तो बादल की तेज गर्जना के साथ बारिश हुई करीब 1 घंटे तक तेज बरसात का हुई उसके बाद पूरे दिन रिमझिम बरसात का दौर जारी रहा। कृषि अधिकारी मदन सिंह शक्तावत ने बताया की रविवार को 28 एमएम बरसात हुई और अबतक बारिश 464 एमएम बारिश दर्ज की गई।