भींडर,मेवाड़ी खबर। भादवे महीने में इंद्रदेव जमकर बरस रहे।भींडर उपखंड मुख्यालय से आसपास के गांव में बीती रात से बरस रहे हैं। बीती रात को तेज हवाओं के साथ आसमान में बिजली की गड़गड़ाहट के सब बरसात का दौर शुरू हुआ उसके बाद पूरी रात्रि में कभी तेज मूसलाधार तो कभी रिमझिम बरसात हुई।भींडर नगर की सड़के पूरी तरह से जलमग्न हो गई वहीं किसानों के चेहरे पर खुशी देखी गई मक्का की फसल को जीवन दान मिलेगा। वही
कृषि अधिकारी मदन सिंह शक्तावत ने बताया कि भींडर क्षेत्र में अबतक कुल औसतन 525 मिलीमीटर बरसात हुई सोमवार रात्रि में कुल 29 मिलीमीटर बरसात हुई जो करीब 1 इंच बरसात हुई है।
oplus_0