जाते _जाते मानसून ने की भींडर उपखंड सहित गांवों में झमाझम बरसात

मेवाड़ी खबर डेस्क टीम@वल्लभनगर।उपखंड मुख्यालय सहित आसपास के गांवों में सोमवार को विदाई लेते मानसून ने झमाझम बरसात कर दी । सुबह तो बादलों व धूप में लुका छुपी दौर जारी चल रह रहा था। अचानक दोपहर में आसमान में काले बादल जाए और तेज हवाओं के साथ बारिश का सितम शुरू हुआ जो करीब आधे घंटे से बरसात हुई। उससे कई दिनों से पढ़ रही तेज गर्मी से लोगों को निजात मिली कई दिनों से पढ़ रही भीषण उमस से भी लोगों को निजात मिली। बरसात से भींडर नगर की सड़के जलमग्न हो गई। पूरी तरह से बरसात का पानी पूरी तरह से वेज में तेज गति के साथ तालाबों में गया जिससे पानी की अच्छी आवक हुई हे।भींडर के सहायक कृषि अधिकारी मदन सिंह शक्तावत ने बताया कि सोमवार को 24 मिलीमीटर लगभग 1 इंच बरसात हुई और कुल अब तक बारिश 605 तक तेज बरसात हुई है।