
फ्लैगशिप योजनाओं की बेहतर क्रियान्विति कर आमजन को करें लाभान्वित : जिला कलक्टर
भीण्डर स्थित उपखण्ड अधिकारी कार्यालय में जिला कलक्टर नमित मेहता ने ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली। इसमें उन्होंने संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों के निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि संपर्क पोर्टल की माननीय मुख्यमंत्री महोदय तथा मुख्य सचिव महोदय की ओर से मॉनिटरिंग की जाती है। इसलिए अधिकारी गंभीरता से कार्य करते हुए प्रत्येक प्रकरण को यथासंभव 15 दिन के भीतर तर्कसंगत समाधान के साथ निस्तारित करें। उन्होंने सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि योजना का बेहतर क्रियान्वयन करते हुए अधिक से अधिक लोगों को इससे लाभान्वित किया जाए। उन्होंने शिक्षा, चिकित्सा, महिला एवं बाल विकास, वन, पीएचईडी, बिजली आदि विभागों के अधिकारियों से योजनाओं तथा बजट घोषणाओं की प्रगति की भी जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने क्षेत्र में कानून व्यवस्था संबंधी जानकारी लेते हुए आगामी होली सहित अन्य पर्वों पर शांति व्यवस्थाएं बनाए रखने को लेकर निर्देशित किया। बैठक में उपखंड अधिकारी रमेश चंद्र बहेड़िया, तहसीलदार सतीश चंद्र पाटीदार, विकास अधिकारी वीरेंद्र सहित ब्लॉक स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

advertisement




