वल्लभनगर। लोकसभा चुनाव को लेकर शुक्रवार को मतदाताओं में खासा उत्साह देखा गया। सुबह से ही मतदान केदो पर मतदान करने को लेकर लम्बी कतारें लगी रही।वल्लभनगर विधायक उदयलाल डांगी ने राजकीय उच्च
माध्यमिक विद्यालय नांदवेल पोलिंग बूथ पर मतदान किया पुर्व वल्लभनगर विधायक प्रीति गजेंद्र सिंह शक्तावत ने महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय भीण्डर में बुथ नम्बर 161 पर किया मतदान वही पुर्व वल्लभनगर विधायक रणधीर सिंह भीण्डर व
पुर्व महिला मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष दिपेंद्र कुंवर भीण्डर परिवार सहित महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय भीण्डर में बुथ नम्बर 159 पर किया मतदान।